पैसे सबसे ले लीजिए वोट हमको ही दीजिए

By: Jan 14th, 2017 12:02 am

जालंधर — पंजाब विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा कि अगर दूसरी पार्टी वाले वोट के लिए पैसे देने आते हैं तो वे पैसे ले लें, लेकिन वोट झाड़ू के पक्ष में ही दें। केजरीवाल ने शुक्रवार को जालंधर में अलग-अलग रोड शो के दौरान कहा कि चार फरवरी को वोट होना है। आप लोगों को सभी दल पैसे देने आएंगे। पैसे सबसे ले लो, लेकिन वोट केवल झाड़ू को ही देना। पंजाब से बाहर चले गए उद्योग धंधों को सरकार बनने पर हम वापस बुलाएंगे और राज्य में जो भी इंडस्ट्री लगेगी, उसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अधिक से अधिक काम स्थानीय लोगों को ही मिले।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App