प्रदेश की 127 सड़कें अभी भी ठप

By: Jan 13th, 2017 12:15 am

शिमला  – newsहिमाचल में भारी बर्फबारी के बाद अभी भी लोगों को परेशानियां कम नहीं हुई हैं। राज्य के कई क्षेत्र अभी भी प्रदेश के अन्य हिस्सों  से कटे हुए हैं और दुर्गम इलाकों की 127 सड़कें अभी भी ठप हैं। इससे इन इलाकों के लोगों को मुसीबतें झेलनी पड़ रही हैं। राज्य में अबकी बार हुई बर्फबारी के दौरान पहले दिन 535 सड़कें बंद हो गई थीं और इसके बाद भी कई स्थानों पर बर्फ गिरी और बंद हुई सड़कों की संख्या 607 तक पहुंच गई थीं। भारी संख्या में सड़कों के बंद होने के कारण इस बार लोक निर्माण विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। लोक निर्माण विभाग ने बर्फ से बंद पड़ी सड़कों को खोलने के लिए भारी संख्या में मशीनरी और कर्मचारी लगाए हैं, लेकिन अभी भी पूरे प्रदेश में सड़कों को बहाल नहीं किया जा सका है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को भी सड़कों को खोलने का काम बड़े स्तर पर जारी रहा और तक गुरुवार तक राज्य में 480 सड़कों को खोला जा चुका था। बर्फबारी के बाद राज्य में बंद पड़े पांच में से चार राष्ट्रीय राजमार्गों को भी खोल दिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर पांच को नारकंडा के समीप खोल दिया गया है। हालांकि फिसलन होने की वजह से अभी बड़े वाहनों को चलाना इस मार्ग पर काफी मुश्किल है। ठियोग-हाटकोटी मार्ग पर खड़ा पत्थर के समीप बर्फ को हटाया गया है, लेकिन अभी भी यहां से वाहन नहीं निकल पा रहे। लूहरी-कुल्लू राजमार्ग अभी भी जलोड़ी जोत के आगे बंद पड़ा हुआ है और इस मार्ग से बर्फ हटाने का काम अभी भी जारी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इस मार्ग से अगले दो दिनों में बर्फ हटा दी जाएगी। शिमला जिला के चौपाल जाने वाला मार्ग भारी बर्फ जमने के कारण अभी बंद पड़ा हुआ है। इस मार्ग को खोलने का काम जारी है। बर्फबारी के बाद अधिकांश मार्ग लोक निर्माण विभाग के शिमला जोन के बंद पड़े हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App