प्रदेश की 51 सड़कें अभी भी ठप

By: Jan 16th, 2017 12:01 am

बर्फबारी के बाद 607 प्रभावित रोड में से खोले गए 556

शिमला  – प्रदेश में बर्फबारी के बाद बंद पड़ी सड़कों में से 556 सड़कों को खोल दिया गया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा है कि विभिन्न विभागों के संयुक्त प्रयास के चलते राज्य में बर्फबारी से प्रभावित क्षेत्रों में जीवन सामान्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि 607 प्रभावित सड़कों में से 556 को यातायात के लिए खोल दिया गया है तथा शेष 51 सड़कों को तीव्र गति से खोला जा रहा है। 12 हजार श्रमिकों सहित 205 जेसीबी, 28 बुलडोजर, 13 फ्रंट एंड लोडर्स तथा 12 रोबोट्स सड़क मार्गों के बहाली कार्य में लगे हैं। उन्होंने कहा कि लूहरी-औट वाया जलोड़ी पास को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। बाकी  सभी सड़कें एक-दो दिन में खोल दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि शिमला शहर में 90 प्रतिशत बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। रामपुर तथा रोहड़ू में 99 प्रतिशत और जुब्बल तथा कोटखाई में 95 प्रतिशत चौपाल में 70 प्रतिशत, भरमौर तथा तीसा में 95 प्रतिशत और सलौनी तथा डलहौजी में शत प्रतिशत बिजली बहाल कर दी गई है। उन्होंने कहा कि शेष क्षेत्रों में अगले दो दिनों में लोगों को बिजली मिलेगी। प्रवक्ता ने कहा कि 728 प्रभावित योजनाओं में से 576 योजनाओं को अस्थायी तौर पर बहाल कर दिया गया है और शेष को भी अगले दो-तीन दिनों में बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों को पानी की आपूर्ति उपलब्ध करवाई जा रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App