प्रदेश के कई इलाकों में अंधेरा

By: Jan 17th, 2017 12:03 am

तय समय सीमा में बहाल नहीं हो सकी आपूर्ति, दोबारा हिमपात से बढ़ी मुश्किल 

NEWSशिमला— राज्य बिजली बोर्ड के प्रदेश भर में बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाए जाने के दावों की पोल एक दफा फिर से खुल गई है। अभी भी राज्य में कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पर बिजली नहीं है, जबकि 15 जनवरी तक का टारगेट पूरे प्रदेश में दिया गया था। सोमवार को इसकी समीक्षा के बाद सामने आया कि कई क्षेत्रों में बिजली ट्रांसफार्मर बंद पड़े हुए हैं और वहां के लोग अभी भी परेशानी झेलने को मजबूर हैं। रविवार रात को हुए ताजा हिमपात के कारण 160 ट्रांसफार्मर बंद हो गए थे, जिनमें से 128  को बहाल कर दिया गया है। शेष ट्रांसफार्मरों को 17 जनवरी तक बहाल कर दिया जाएगा। चंबा क्षेत्र में भी अभी कुछ क्षेत्रों में आपूर्ति बाधित है। बोर्ड लिमिटेड के उप निदेशक (लोक संपर्क) अनुराग पराशर ने बताया कि  नाथपा-चौरा लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसे बहाल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शिमला  में 1042 ट्रांसफार्मरों में से 1014 ट्रांसफार्मरों को बहाल किया गया है।  मणिकर्ण के मुख्य क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति को बहाल कर दिया गया है। कुल बंद हुए 12 ट्रांसफार्मरों में से 11 ट्रांसफार्मरों को बहाल कर दिया गया है। ताजा हिमपात के कारण प्रभावित 55 अतिरिक्त ट्रांसफार्मरों को 17 जनवरी तक बहाल कर दिया जाएगा। थलौट क्षेत्र में सभी मुख्य 11 केवी फीडरों को बहाल कर दिया गया है।  12 में से 5 ट्रांसफार्मरों को रविवार तक बहाल कर दिया गया था ।   ताजा हिमपात के कारण प्रभावित  गाड़ागुशैणी फीडर के 50 अन्य ट्रांसफार्मरों को 17 जनवरी तक बहाल कर दिया जाएगा। उपकेंद्र पांगणा सहित  करसोग, सेरी, रूहांडा और पांगणा को बहाल कर दिया गया है। रूहांडा, चुराग और निहरी के कुछ   ब्रेकडाउन के अंतर्गत हैं। कुल 297 ट्रांसफार्मरों में से 203 ट्रांसफार्मरों को  बहाल कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App