प्रदेश पुलिस को जल्द मिलेंगे 99 सब-इंस्पेक्टर

By: Jan 6th, 2017 12:01 am

डरोह —  पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में अक्तूबर से दिसंबर तक चल रहे अपर क्लास कोर्स के 28वें दस्ते का परिणाम पीटीसी ने घोषित कर दिया है। पीटीसी के आईजी जीडी भार्गव ने बताया कि इस कोर्स में प्रदेश पुलिस के विभिन्न जिलों से 99 एएसआई ने यह कोर्स पूरा किया है और इस कोर्स में सभी एएसआई पास हो गए हैं। अब इनकी प्रोमोशन होने पर ये सब-इंस्पेक्टर बनेंगे। वहीं पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में चले इस कोर्स में अमर सिंह शिमला ने प्रथम स्थान पाया है। सुभाष चंद एचपीआईपी एसपीटीसी डरोह ने दूसरा स्थान, अजीत कुमार कांगड़ा ने तीसरा, सुरजीत सिंह चंबा ने चौथा, जगवीर सिंह हमीरपुर ने पांचवां, कर्ण सिंह कांगड़ा ने छठा, रूप लाल कुल्लू ने सातवां, कर्ण सिंह शिमला ने आठवां, कुलवंत सिंह शिमला ने नौवां और अमरीक सिंह ऊना ने दसवां स्थान पाया है। अब प्रदेश पुलिस को 99 सब-इंस्पेक्टर शीघ्र मिलेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App