प्रदेश विश्वविद्यालय को एक और गर्ल्ज होस्टल

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

शिमला  – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्रों को होस्टल की कमी विवि प्रशासन दूर करेगा। इस कमी को पूरा करने के लिए परिसर में एक नए छात्रावास का निर्माण विवि करवा रहा है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद विवि के कम से कम 200 से 300 के बीच छात्र इस होस्टल में ठहर सकेंगे। छात्रावास के बनने से विश्वविद्यालय की होस्टल लिस्ट में एक और छात्रावास शामिल होगा। विश्वविद्यालय में वर्तमान में होस्टलों की संख्या 15 है। बावजूद इसके  छात्रों के लिए यह छात्रावास पर्याप्त नहीं है। हर सत्र में विवि के छात्रावासों में रहने के लिए छात्र काफी संख्या में आवेदन करते हैं, लेकिन विवि छात्रावासों में पर्याप्त जगह न होने के चलते छात्रों को होस्टल की सुविधा मुहैया नहीं करवा पाता है। हर वर्ष सैकड़ों छात्र और छात्राएं ऐसे रहते हैं, जिन्हें होस्टल में प्रवेश न मिलने के चलते बाहर महंगे किराए के कमरों में रहना पड़ता है, हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किया जाता है कि अधिक से अधिक छात्रों को विवि के होस्टलों में प्रवेश दिया जा सके। वर्तमान में विवि के पास जितने भी छात्रावास उपलब्ध हैं उनमें छात्रों के ठहरने की कैपेस्टी 200 से 300 के करीब है कुछ ही छात्रावास ऐसे हैं ,जिनमें 150 के करीब छात्रों को ही ठहरने की व्यवस्था है। ऐसे में अब इस नए छात्रावास के बनने से विवि सहित विवि के छात्रावासों के बाहर ठहर रहे छात्रों को सुविधा मिल सकेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App