प्रदेश सरकार की नीतियों का गुणगान

By: Jan 30th, 2017 12:05 am

उरला – अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस की बैठक रविवार को उरला में प्रकोष्ठ के द्रंग ब्लॉक अध्यक्ष कर्मचंद भाटिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई।  बैठक में ग्राम पंचायत उरला सहित डलाह, गवाली और झटींगरी पंचायत के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए द्रंग ब्लॉक अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस के अध्यक्ष कर्म चंद भाटिया  ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार का चार साल का कार्यकाल सराहनीय रहा है। सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र को सरकारी दस्तावेज मानकर चरणबद्ध ढंग से लागू किया है। वहीं किसानों, बागबानों, बेरोजगारों, मजदूरों और कर्मचारियों को लाभान्वित करने के लिए कई प्रकार की नीतियां बनाई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में दिग्गज नेता एवं वरिष्ठ मंत्री कौल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में द्रंग विधानसभा क्षेत्र एक आदर्श क्षेत्र उभर कर सामने आया है। अनुसूचित जाति विभाग द्वारा चलाई जा रही गृह योजना थी, जो कि ठाकुर कौल सिंह के प्रयासों से उसको 45 हजार से बढ़ाकर 75 हजार रुपए कर दिया है । इसके साथ ही कई योजनाएं चलाई गई हैं, जिसका पूरा लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में दिग्गज नेता एवं वरिष्ठ मंत्री कौल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में ेसड़कों का जाल बिछाया गया है। इसके साथ ही लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए बस रूट नियमित रूप से निर्धारित किए गए हैं। हर पंचायत में दस जमा दो स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और राजस्व सुविधाएं सुदृढ़ की गई हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रदेश सरकार की नीतियों का बखान करने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर महामंत्री दरंग हर देव ,रमेश , चिंता राम, मिंटू राम सोहन,  जय लाल, राम लाल दविंदर, नरेंद्र, मस्त राम, भाटकु राम , हुकम व चरणजीत आदि मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App