प्रधानमंत्री की सौगात से खुशी की लहर

By: Jan 2nd, 2017 12:02 am

पीएम नरेंद्र मोदी की नववर्ष की घोषणा के मुरीद हुए सीएम मनोहर लाल

चंडीगढ़   – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नववर्ष की पूर्व संध्या पर देश की जनता को विभिन्न सौगातें देने के लिए धन्यवाद व आभार जताया, जिनमें किसानों के लिए सस्ता कर्ज व छूट, गर्भवती महिलाओं के लिए योजना, बुजुर्गों के जीवन यापन को सुरक्षित करने के लिए बैंक ब्याज को फिक्स करना, गरीबों के लिए आवास योजना में रियायतें, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने के लिए उठाए गए कदम शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का संबोधन देश की जनता ने सुना होगा और जनता को नववर्ष की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री द्वारा दी गई यह सौगातें खुशहाल जीवन की ओर अग्रसर करेंगी। मुख्यमंत्री ने यह बात प्रधानमंत्री द्वारा देश को दिए गए नववर्ष की पूर्व संध्या के संबोधन उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, काला धन को समाप्त करने के लिए नोटबंदी के 50 दिन की अवधि में जनता द्वारा उठाई गई तकलीफों के बावजूद भरोसा जताने पर देश की जनता का आभार व्यक्त किया है। इसके  साथ-साथ उन्होंने इस अवधि के दौरान बैंकों के कर्मियों की भी इस मुहिम में दिए गए सहयोग की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने रविवार को देश की जनता के लिए विभिन्न घोषणाएं की है, जिनमें आवास योजना के तहत शहरों और गांवों में आवास ऋण की विभिन्न श्रेणियों में दो से  चार प्रतिशत तक की ब्याज में छूट दी गई है। किसानों के उत्थान के मद्देनजर किसान क्रेडिट कार्ड को रूपे कार्ड में बदलने का निर्णय लिया गया है और 60 दिन तक का ब्याज माफ  किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के बुजुर्गों के लिए साढ़े सात लाख तक की राशि पर दस साल तक आठ प्रतिशत फिक्स ब्याज दिया जाएगा, ताकि उनके जीवनयापन को सुरक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए 6000 रुपए की राशि सीधे उनके खाते में पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि इससे महिला व उनके बच्चे को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने लोकतांत्रिक व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने लोकसभा और विधानसभा के इक्ट्ठे चुनाव कराने के लिए सभी दलों की सहमति पर धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि इससे सुचारू व सुगम प्रशासन चलेगा और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App