प्रमुख रेलवे प्लेटफार्मों पर लगेंगे 2000 एटीएम

By: Jan 9th, 2017 12:04 am

नई दिल्ली —  रेलवे की नजर गैर-शुल्क स्रोतों से सालाना 2000 करोड़ रपए कमाने पर है। रेलवे ने रेलगाड़ी, लेवल क्रासिंग और ट्रैक के पास वाली जगहों पर विज्ञापन लगाने के लिए इस दुनिया के बड़े नामों को संपर्क किया है। प्रमुख रेलवे प्लेटफार्मों पर 2000 एटीएम लगाने की भी पेशकश की है। रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु आने वाले सप्ताह में गैर किराया राजस्व नीति जारी करेंगे। ऐसा पहली बार रेलवे में किया जा रहा है। राजस्व उपज गतिविधियों के लिए कई योजनाओं की पेशकश हो रही है, जिसमें ट्रेन ब्रांडिंग, रेल रेडियो स्कीम सहित देश के प्रमुख स्टेशनों के प्लेटफार्मों पर 2400 एटीएम लगाना शामिल है। रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल रेलवे गैर शुल्क स्रोतों से कुल राजस्व का सिर्फ पांच  फीसदी कमाई करता है। उन्होंने बताया कि एटीएम प्लेटफार्म के अंतिम हिस्से या स्टेशन के मुख्य क्षेत्र में होंगे। स्टेशन को एटीएम लगाने की प्रक्रिया पारदर्शी ई-निलामी से दिया जाएगा। अनुबंध दस साल का होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App