प्रवक्ता हो पदोन्नत पीजीटी का पदनाम

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

कुल्लू —  पदोन्नत प्रवक्ता संघ कुल्लू का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में बीते दिनों संघ के प्रदेशाध्यक्ष अमरनाथ धीमान से धर्मशाला में मिला। इस दौरान उनके साथ संघ के प्रेम ठाकुर, सुरेंद्र कुमार, राकेश शर्मा, वीरेंद्र कतना भी मौजूद रहे। इस प्रतिनिधिमंडल ने राज्याध्यक्ष को एक मांग पत्र सौंपा। इस मांग पत्र में उन्होंने 2010 के बाद सीधी भर्ती व पदोन्नत पीजीटी का पदनाम प्रवक्ता करने की मांग की है। इसके अलावा पदोन्नति पर ग्रेड पे के लिए दो वर्ष की शर्त को वापस लिया जाए, पदोन्नति तिथि के साथ 54 सौ रुपए ग्रेड पे, निरीक्षण कैडर में शिक्षा खंडों में कम से कम एक मुख्याध्यापक व क्लस्टर स्कूल में एक पद सृजित किया जाए, टीजीटी की वरिष्ठता सूची में संशोधन करने, एमफिल, पीएचडी प्राप्त पीजीटी एवं प्रवक्ता को विशेष वेतन वृद्धि देने आदि की मांगें भी रखी गई हैं। इतना ही नहीं प्रत्येक स्कूल में गैर शिक्षण कार्यों के लिए डाटा आपरेटर का पद सृजित किया जाए, पदोन्नत पीजीटी एवं प्रवक्ता को प्रधानाचार्य की पदोन्नति में एक अनुपात एक पदोन्नति दी जाए। 2010 के बाद पदोन्नत पीजीटी की पदोन्नति को लेकर लगाई गई शर्त को हटाया जाए, ताकि उनके लिए मुख्याध्यापक बनने का विकल्प खुला रहे। जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि इस मांगपत्र में उन्होंने मुख्याध्यापक पदोन्नति की सूची शीघ्र जारी करने भी मांग की है। इसके अलावा पदोन्नत पीजीटी एवं प्रवक्ताओं की वरिष्ठता सूची सीधी भर्ती वाले एवं पीजीटी प्रवक्ताओं की वरिष्ठता सूची अलग-अलग बनाने की मांग रखी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App