प्रशिक्षुओं को बताए यातायात नियम

By: Jan 22nd, 2017 12:05 am

 नालागढ़- मॉडल आईटीआई नालागढ़ एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला नालागढ़ में यातायात नियमों, मादक पदार्थों एवं साइबर अपराध पर एक जागरूकता शिविर आयोजित हुआ, जिसमें डीएसपी नालागढ़ डा. साहिल अरोड़ा बतौर मुख्यातिथि पधारे। उन्होंने आईटीआई के प्रशिक्षुओं को इन सभी विषयों की बारीकी से जानकारी प्रदान की। आईटीआई के प्रिंसीपल चमन लाल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में आईटीआई महिला के प्रिंसीपल नवनीत कुमार, अधीक्षक अमन लूथरा, समूह अनुदेशक श्याम लाल, वरिष्ठ सहायक नंद लाल, अनुदेशक उषा रानी, प्रशिक्षक सरोज कुमारी, अंजुबाला, कमल किशोर, कश्मीर कुमार सहित प्रशिक्षु उपस्थित रहे। डीएसपी डा. साहिल अरोड़ा ने प्रशिक्षुओं को साइबर से संबंधित नियम एवं कानून से भी परिचित करवाया। उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों व परिणामों के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि नशा एक ऐसी आदत है, जो इनसान को जड़ से खत्म कर देता है और इसकी लत लगने से इनसान शारीरिक, मानसिक, आर्थिक रूप से तो परेशान रहता ही है, लेकिन साथ ही अन्य बुरी आदतों का भी शिकार हो जाता है। उन्होंने युवा वर्ग को नशे की बुरी लत से दूर रहने की सलाह देते हुए स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए रैश ड्राइविंग से होने वाले जान व माल के नुकसान, प्रेशन हॉर्न, डिं्रक एंड ड्राइव को वर्जित करना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने की जानकारी प्रदान की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App