प्राथमिकता से करवाएंगे क्षेत्र का विकास

By: Jan 14th, 2017 12:02 am

अमृतसर— भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा हल्का अमृतसर उपचुनाव के उम्मीदवार रजिंद्र मोहन सिंह छीना ने विकास और स्थानीय सकारात्मक मुद्दों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने विधानसभा हल्का मजीठा, अमृतसर हल्का उत्तरी और अटारी हल्के के दौरों के दौरान अलग-अलग बैठकों में वोटरों को संबोधन करते हुए अकाली-भाजपा सरकार की उपलब्धियों और मोदी सरकार के भविष्य की नीतियों पर विचार साझे किए। चुनाव अभियान के दौरान बैठकों में अमृतसर शहरी तथा ग्रामीण इलाकों के विकास की स्कीमों को केंद्र सरकार से लाने और प्राथमिक सहूलतों को क्षेत्र में मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पिछले समय के दौरान यहां एमपी नवजोत सिंह सिद्धू तथा कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने हल्के को अनदेखा किया है। उन्होंने कहा कि वह जीतने के बाद मुंबई या पटियाला जाकर डेरे नहीं लगाएंगे, बल्कि लोगों की समस्याओं को हल करवाएंगे। उन्होंने भाषणों में अमृतसर के क्षेत्र में स्पैशल इकनामी जोन और बंदरगाह बनाकर यहां उद्योग को उत्साहित करने की बात कही। उन्होने कहा कि उनके  पास विकास का मंत्र है और उन्होने हमेशा ही सकारात्म राजनीति की है। स. छीना ने अपनी चुनावी सभाओं में सेहत सहूलतों और प्राथमिक सेवाओं को मजबूत करने की बात कही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App