फोटो खींचने गए दिल्ली के युवक सतलुज में फंसे

By: Jan 1st, 2017 12:01 am

कुल्लू— औट-लुहरी संपर्क मार्ग पर बेहना के समीप सतलुज नदी में फोटोग्राफी को शौक दिल्ली के तीन युवकों को उस समय भारी पड़ गया, जब जलस्तर एकाएक बढ़ने से वे नदी में फंस गए। सूचना मिलते ही उपमंडल अधिकारी आनी के नेतृत्व में बचाव दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने बताया कि ये तीनों युवक दिल्ली के निवासी हैं, जिनकी पहचान सचिन पुत्र श्रीपाल, उपेंद्र पुत्र श्रीपाल तथा विक्की मिन्हास पुत्र अजय कुमार के रूप में की गई है। युवकों को सुरक्षित निकालकर घर वापस भेज दिया गया है। उपायुक्त ने बताया कि सूचना मिलते ही रामपुर परियोजना को तुरंत पानी रोकने के निर्देश दिए गए थे और बचाव दल ने जेसीबी के सहारे इन युवकों को सुरक्षित निकालने में सफलता हासिल की। उपायुक्त ने सभी पर्यटकों से अपील की है कि वे कुल्लू, मनाली प्रवास के दौरान नदी के किनारे तथा बीच में फोटोग्राफी करने न जाएं। ब्यास नदी और सतलुज नदी किनारों पर फ ोटोग्राफ ी व सेल्फ ी लेने से बचें ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App