फोटो से भी फिंगर प्रिंट्स की कापी

By: Jan 13th, 2017 12:02 am

अब फोन से फोटो लेना और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसके जरिए कोई आपके फिंगर प्रिंट्स भी चुरा सकता है। जापान के नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ इंफोर्मेटिक्स (एनआईआई) की एक टीम ने रिसर्च के दौरान ऐसे ही कुछ तथ्यों की ओर सभी का ध्यान आकर्षित किया है। टीम के सदस्यों ने दो अंगुलियों के उपयोग को लेकर चेतावनी जारी की है, जिनका इस्तेमाल फोन से फोटो लेने में सबसे ज्यादा होता है। इन दिनों व्यापक स्तर पर तकनीक के जरिए फिंगरप्रिंट से किसी की भी पहचान करने का प्रयोग किया जा रहा है। ऐसे में जब कभी भी आप अपने स्मार्टफोन, टैबलेट्स या फिर लैपटॉप्स के जरिए अपने अकाउंट में लॉग इन करते हैं, तो अंगुली से फिंगरप्रिट्स उस डिवाइस पर आसानी से आ जाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोबाइल के द्वारा सोशल मीडिया साइट्स पर हर दिन जो फोटो अपलोड किए जाते हैं। उसी के बूते संबंधित व्यक्ति से जुड़ी जानकारियों के लीक होने का खतरा भी बना रहता है। जापानी शोधार्थियों ने अपनी शोध में पाया कि वे डिजीटल कैमरे से लिए गए फोटो के द्वारा उक्त व्यक्ति से नौ फुट (तीन मीटर) दूर होते हुए भी उसके फिंगर प्रिंट्स कापी कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App