फोरेंसिक टीम ने जांचा बीडीएस छात्र का कमरा

By: Jan 17th, 2017 12:01 am

पांवटा साहिब — पांवटा साहिब के मतरालियों में एक कमरे में हुए धमाके में बीडीएस के छात्र की रहस्मयी मौत के मामले में शिमला से आई फोरेंसिक टीम ने सोमवार को कमरे का मुआयना किया। टीम ने कमरे से जली हुई कुछ चीजों के सैंपल भी लिए। टीम सैंपल की जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा करेगी। फोरेंसिक जांच के लिए शिमला से फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने कमरे में रखे हर सामान, जिसमें टीवी, हीटर, जले हुए कपड़े और कमरे की विद्युत वायरिंग फीटिंग पर विशेष बारीकि से जांच की और सैंपल एकत्रित किए। टीम ने मृतक जितेंद्र के नजदीकी दोस्तों से भी पूछताछ की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App