फोर्टिस कांगड़ा में पित्ते-गर्भाशय की ड्यूल सर्जरी

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

कांगड़ा  – फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा चिकित्सा सेवा की हर चुनौती को स्वीकार करते हुए मरीजों में भरोसेमंद उम्मीद बनकर उभरा है। अस्पताल ने जटिल बीमारियों के उपचार में कारगर कदम बढ़ाते हुए अब चुनौतिपूर्ण ड्यूल सर्जरी को अंजाम देकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। फोर्टिस कांगड़ा के लैप्रोस्कॉपिक सर्जन डा. नासिर अहमद भट ने अपने एडवांस सर्जरी हुनर के बलबूते पित्ते और गर्भाशय की सर्जरी को एक साथ करके न केवल अपनी सर्जरी दक्षता जौहर दिखा दिया, बल्कि मरीज को एक ही सर्जरी प्रक्रिया से गुजार कर दो बीमारियों से निजात दिला दी। इस प्रॉसिजर की सबसे अहम बात यह रही कि दोनों ही सर्जरियों को लैप्रोस्कॉपिक विधि द्वारा अंजाम दिया गया। कुछ दिन पूर्व मरीज अनिता कुमारी फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के सर्जरी रोग विभाग में पेट दर्द की शिकायत लेकर जांच करवाने आईं। फोर्टिस के सर्जन डा. नासिर अहमद ने जांच के दौरान पाया कि उनके पित्ते में पथरियां फंसी हुई हैं। साथ ही उन्होंने अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में पाया कि उनके गर्भाशय में काफी बड़ी रसौली भी है, जिसका जल्द से जल्द उपचार जरूरी था। उन्होंने अनिता कुमारी को उनके दर्द का कारण बताते हुए लैप्रोस्कॉपिक विधि द्वारा ड्यूल सर्जरी का परामर्श दिया। फोर्टिस कांगड़ा के लैप्रोस्कॉपिक सर्जरी स्पेशलिस्ट डा. नासिर अहमद ने मरीज की पूरी जांच के बाद मरीज को सर्जरी के लिए फिट पाया। डा. नासिर ने सीधे तरीके से पित्ते की पत्थरी का आरेपशन कर उसे सफल अंजाम दिया, लेकिन अब चुनौती थी यूटेरस और रसौली को लैप्रोस्कॉपी द्वारा निकालना। डा. नासिर और डा. निधि ने अपने कौशल का परिचय देते हुए यूटेरस और रसौली को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी। फोर्टिस के विषेशज्ञ डाक्टरों की टीम अपने पूरे कौशल के साथ इस सर्जरी की सफलता के लिए जुटी रही। सिर्फ 10 एमएम के दो व पांच एमएम के चार छिद्रों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने इस जटिल ड्यूल सर्जरी को सफल अंजाम तक पहुंचाया।  डा. नासिर के अनुसार अगर इस ड्यूल सर्जरी को ओपन सर्जरी द्वारा किया जाता, तो मरीज को कम से कम एक महीने तक डाक्टरी देखरेख की आवश्यकता रहती है, जबकि लैप्रोस्कॉपिक विधि द्वारा इसी सर्जरी में मात्र तीन दिन के भीतर मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App