बंजार को राहत, भुंतर दिक्कत में

By: Jan 19th, 2017 12:05 am

कुल्लू —  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कैबिनेट की बैठक में लोक निर्माण विभाग के डिवीजन-एक को उपमंडल बंजार के लिए शिफ्ट करने का फैसला लिया है। इस फैसले से राहत और दिक्कत दोनों सामने आ रही है। डिवीजन शिफ्ट होने से जहां बंजार के लोगों की दशकों पुरानी मांग पूर्ण होगी। वहीं, डिवीजन के तहत आते भुंतर, मणिकर्ण, गड़सा के लोगों को दिक्कतें आएगी। कैबिनेट के इस फैसले से भुंतर, मणिकर्ण और दियार के लोग मायूस हैं, जबकि बंजार के लोग बेहद खुश हो गए हैं। बंजार के लोग मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से इस मांग को काफी लंबे समय कर रहे थे। बता दें कि जिला मुख्यालय कुल्लू से बंजार लोक निर्माण विभाग का डिवीजन-1 शिफ्ट होने से जहां भुंतर, गड़सा घाटी के लोगों को परेशानियां आएगी। वहीं, इससे डिवीजन के अंतर्गत आते मंडलाधिकारियों और कर्मचारियों को दिक्कतें आएगी। कुल्लू में डिवीजन का कार्यालय होने से मणिकर्ण सब डिवीजन 30-35 किलोमीटर की दूरी पड़ता है। भुंतर सव डिविजन दस किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है, जबकि बंजार डिवीजन शिफ्ट होने से भुंतर, मणिकर्ण सब डिवीजन की दूरी में दिन-रात का फर्क पड़ रहा है। भुंतर से बंजार लगभग 60-65 किलोमीटर दूर पड़ता है। ऐसे कुल्लू-एक डिवीजन के अंतर्गत आते सब डिवीजनों के कार्यों पर भी बाधा उत्पन्न हो सकती है। बंजार के लोगों ने कैबिनेट के इस फैसले की सराहना की है। लोगों में उम्मीद जगी है कि डिवीजन के अधिकारी बंजार में बैठने से बंजा की सड़कों की दशा में सुधार होगा और नई सड़कों को भी गति प्रदान होगी। सड़क खस्ताहाल होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ने जो फैसला लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App