बंदला की पहाडि़यों में घूमने गए वकील की मौत

By: Jan 10th, 2017 12:01 am

पालमपुर — सोमवार दोपहर बाद एक दर्दनाक हादसे में पालमपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रंधीर कटोच की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रंधीर कटोच अपने कुछ साथी वकीलों के साथ सोमवार दोपहर बाद बंदला के करीब पहाडि़यों पर पिकनिक मनाने गए थे। यह टोली वहां एक स्थान पर रुक गई और उनमें से दो लोग आग जलाने के लिए लकडि़यों की तलाश में आगे निकल गए। सूत्रों के अनुसार इसी दौरान धमाके की एक आवाज हुई और रंधीर कटोच नीचे गिर गए। उनके साथ गए वकील दौड़कर वहां पहुंचे तो रंधीर कटोच की एक टांग से काफी खून निकल रहा था। जानकारी के अनुसार साथी रंधीर कटोच को पहले एक निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां से वह पालमपुर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक रंधीर कटोच की मौत हो चुकी थी। सूत्रों के अनुसार रंधीर कटोच की टांग में छर्रा लगा था हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। पालमपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी पालमपुर विकास धीमान ने कहा कि पहाड़ी पर दोस्तों के साथ गए वकील रंधीर कटोच की मौत हुई है और पुलिस छानबीन में जुटी है। गौरतलब है कि इसी क्षेत्र में पहाडि़यों पर पिछले साल पहली सितंबर को ट्रैकिंग के लिए गए वरिष्ठ वकील हरनेक सिंह लापता हो गए थे। चार माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। अब नए साल के आगाज पर उन्हीं पहाडि़यों पर वकीलों से यह दर्दनाक हादसा पेश आया है। 42 वर्षीय रंधीर कटोच की इस तरह मौत से वकील जगत के साथ आम जनता में भी शोक की लहर दौड़ गई है। रंधीर कटोच उपमंडल के गांव पाहड़ा के रहने वाले थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App