बंद सड़कों को जल्द करो बहाल

By: Jan 8th, 2017 12:05 am

मुख्य संसदीय सचिव विनय कुमार ने पीडब्ल्यूडी को दिए निर्देश

नाहन— मुख्य संसदीय सचिव लोक निर्माण विनय कुमार ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हंै कि सिरमौर जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात से बंद हुए सभी मार्गों को युद्ध स्तर पर खोला जाए, ताकि लोगों को आवागमन की कोई असुविधा न हो। मुख्य संसदीय सचिव शनिवार को उपायुक्त कार्यालय में अधिकारियों के साथ हिमपात व वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने जानकारी दी कि हिमपात से बंद पड़ी सड़कों को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा आठ जेसीबी को लगाया गया है, जिसमें से तीन जेसीबी सोलन-मिनस रोड पर, तीन संगड़ाह और दो शिलाई क्षेत्र में लगाई गई हैं। उन्होंने विभाग को निर्देश दिए है कि जिला की हिमपात व वर्षा के कारण बंद पड़ी सड़कों को खोलने के लिए श्रम शक्ति व मशीनरी को संबंधित क्षेत्रों में तैनात किया जाए और अधिकारी स्तर पर कार्य की निगरानी मौके पर की जाए। उन्होंने इस मौके पर राजस्व, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य, विद्युत बोर्ड, कृषि व बागबानी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह फील्ड में जाकर हिमपात व वर्षा से हुए नुकसान का सही आकलन करके प्रतिदिन रिपोर्ट उपायुक्त को प्रस्तुत करें। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि आपदा से संबंधी सभी प्रबंधन अपडेट रखें तथा हिमपात व वर्षा से होने वाले संभावित नुकसान से निपटने के लिए तैयार रहे। बैठक में उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया, सहायक आयुक्त सुरेंद्र राठौर के अतिरिक्त संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App