बचाव संधि होगी संशोधित

By: Jan 7th, 2017 12:02 am

नई दिल्ली — भारत और कजाखिस्तान ने दोनों देशों के बीच मौजूदा दोहरा कराधान बचाव संधि (डीटीएसी) में संशोधन के लिए शुक्रवार को एक प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इससे पहले नौ दिसंबर 1996 को इसी तरह के प्रोटोकॉल पर दस्तखत किए गए थे। आय पर लगने वाले करों के संदर्भ में दोहरे कराधान को टालने और वित्तीय अपवंचन की रोकथाम के उद्देश्य से इस पर हस्ताक्षर किए गए थे। नये प्रोटोकॉल में कर संबंधी मसलों की जानकारी के कारगर आदान-प्रदान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य मानकों का उल्लेख किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App