बच्चों ने पी दो बूंद जिंदगी की

By: Jan 30th, 2017 12:05 am

सोलन – सोलन जिले में पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण में बच्चों को पोलियो की ड्राप्स पिलाई गई। रविवार को सुबह से ही बच्चों को अपने साथ   पोलियो बूथ पर देखा गया व सभी बच्चों  को दो बूदें जिंदगी की पिलाई गई। सोलन शहर में भी जगह-जगह पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोलियों बूथ बनाए गए थे। पोलियो  अभियान का प्रथम चरण 29 से 31 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। जिला में  रविवार को विभिन्न स्थानांे पर बूथ स्थापित कर शून्य से पांच वर्ष तक आयुवर्ग के बच्चों को पोलियो की दो बूंदे पिलाई गई, वहीं 30 तथा 31 जनवरी को घर-घर जाकर उन बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाए जाएंगी, जो किसी कारणवश रविवार को पोलियो ड्रॉप्स लेने से छूट गए हों। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण में पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाने के लिए जिले में कुल 464 बूथ स्थापित किए गए है। प्रथम चरण में जिला के 85,147 बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से रविवार को लगभग सभी बच्चों को पोलियो की खुराक को पिलाया गया। जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयनित किए गए स्थानों पर पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो की ड्राप्स पिलाई गई। सोलन शहर के चिल्ड्रन पार्क में सुबह से ही पोलियो पीने के लिए बच्चों का आना शुरू हो गया था, वहीं शाम तक बच्चों को पोलियां पिलाने का यह सिलसिला चलता रहा, वहीं जो बच्चे किसी कारण से पोलियो की ड्राप्स नहीं पी पाए, उन्हें सोमवार व मंगलवार को घर जाकर पोलियो ड्राप्स को पिलाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App