बड़सर में पार्किंग न होने से हर रोज जाम

By: Jan 9th, 2017 12:05 am

बिझड़ी —  उपमंडल बड़सर के अधिकतर कस्बों में पार्किंग की उचित  व्यवस्था नहीं है। इस कारण वाहन मालिकों द्वारा गाडि़यां सड़क किनारे खड़ी की जा रही हैं। बिझड़ी, चकमोह, महारल, मैहरे व गलोड़ आदि मुख्य कस्बों में इस वजह से अकसर लंबा जाम लगा रहता है, जबकि सड़क पर चलते कई वाहन इन खड़े वाहनों से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं। बाजारों में खरीददारी व अन्य कामों से आए लोग पार्किंग न होने से  मजबूरी में अपनी गाडि़यां सड़क किनारे पार्क कर रहे हैं। निजी शिक्षण संस्थानों की  बसें भी सड़क किनारे ही खड़ी की जा रही हैं। बताते चलें कि उपमंडल बड़सर में दर्जनों निजी शिक्षण संस्थानों की बसें अकसर सड़क किनारे लाइनों में खड़ी कर दी जाती हैं, जिससे यातायात बाधित होने के साथ ही दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। उपमंडल के कस्बों में प्रशासन टैक्सी स्टैंड व पार्किंग की व्यवस्था नहीं कर पा रहा है।  इस संदर्भ में एएसपी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि हाई-वे या संपर्क सड़क के किनारे किसी भी प्रकार के वाहन की परमानेंट पार्किंग गैर कानूनी है। लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए सड़क किनारे खड़े निजी वाहनों व स्कूल बसों के चालान करने के निर्देश पुलिस विभाग को दिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App