बद्दी तक जल्द पहुंचेगी रेल

By: Jan 29th, 2017 12:15 am

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक कुलश्रेष्ठ बोले, जमीन अधिग्रहण को पंजाब की हां का इंतजार

NEWSशिमला— हिमाचल में रेल विस्तार को गति देने के लिए रेल मंत्रालय ने प्रयास तेज कर दिए हैं। राज्य में दो रेल लाइनों के विस्तार के साथ ऐतिहासिक शिमला-कालका रेलवे ट्रैक के संरक्षण का मामला सामने है। उत्तरी रेलवे के महाप्रबंधक आरके कुलश्रेष्ठ ने कहा कि प्रदेश में रेल विस्तार को सभी योजनाओं में तेजी लाने के लिए कहा गया है। जल्द ही प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र बद्दी को रेल नेटवर्क से जोड़ दिया जाएगा। शिमला-कालका रेल ट्रैक के निरीक्षण के लिए पहुंचे आरके कुलश्रेष्ठ ने कहा कि चंडीगढ़-बद्दी तक रेल लाइन पहुंचाने में अब केवल पंजाब की तरफ जमीन अधिग्रहण शेष रह गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल ने इस रेल लाइन के लिए जमीन प्रदान कर दी है, लेकिन पंजाब सरकार की तरफ से कुछ रुकावट है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन का काम भी चल रहा है, जिसमें हिमाचल ने जमीन का मामला सुलझा लिया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश रेलवे कई सुंदर ट्रैक से होकर गुजरती, जिसे और निखारने की जरूरत है। उनका कहना है कि पर्यटन को बढ़ाने के लिए रेलवे अहम योगदान दे सकता है। कुछ सुविधाओं की कमी है, जिसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। वहीं, उत्तरी रेलवे के जीएम आरके कुलश्रेष्ठ ने कहा कि व्हील की कमी को तीन माह के भीतर पूरा कर दिया जाएगा। व्हील की कमी को पूरा करने के लिए दुर्गा स्टील प्लांट से बात हो गई है। जल्द ही औपचारिकताएं पूरी कर कमी को दूर किया जाएगा। यही नहीं, सैलानियों के लिए शिमला-कालका रेल ट्रैक पर रेल मोटर कार की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

मनाली-लेह ट्रैक पर सर्वे पूरा

मनाली-लेह ट्रैक का सर्वे पूरा हो गया है। इस सेंक्शन लाइन को अमलीजामा पहनाने के लिए प्रयास तेज किए जाएंगे। वहीं, जीएम आरके कुलश्रेष्ठ ने शिमला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने खामियों को जाना और उनके शीघ्र निदान का भरोसा दिलाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App