बद्दी-लोदीमाजरा में बनेंगे प्रिंटिग-पैकेजिंग क्लस्टर

By: Jan 2nd, 2017 12:05 am

बीबीएन —  औद्योगिक क्षेत्र बद्दी व लोदीमाजरा में प्रिंटिग व पैकेजिंग क्लस्टर विकसित किए जाएंगे। इसमें हर क्लस्टर को विकसित करने के लिए 15 करोड़ रुपए मिलेंगे, जबकि एक विशेष एसवीपी बनाकर डेढ़ करोड़ रुपए उद्यमियों को अपने शेयर के रूप में देने होंगे। यह जानकारी उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक तिलक राज शर्मा ने बीबीएन के औद्योगिक संगठनों के साथ आयोजित बैठक के दौरान दी। रविवार को प्रदेश व बीबीएन के औद्योगिक विकास पर मंथन के लिए उद्योग विभाग बद्दी के कार्यालय में तमाम उद्योग संगठनों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक तिलक राज शर्मा  ने की, जबकि इस दौरान बीबीएनआईए, लघु उद्योग भारती, गत्ता उद्योग संघ व दवा निर्माता उद्योग संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में भविष्य में बद्दी में होने वाली बड़ी इन्वेस्टर मीट के बाबत जानकारी दी गई। उसके बाद सभी उद्योग संगठनों ने सूक्ष्म एवं लघु उद्योग (एमएसएमई) व नए युवा उद्यमियों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई सीएम स्टार्टअप योजना जारी करने पर मुख्यमंत्री व उद्योग मंत्री का आभार जताया। संयुक्त निदेशक ने कहा कि प्रदेश सरकार छोटे उद्योगों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए बाकायदा बद्दी कार्यालय में एक मैनेजर की अध्यक्षता में एमएसएमई विंग का गठन किया जा रहा है, जहां से सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को संपूर्ण स्पोर्ट मिलेगी।  तिलक राज शर्मा ने लघु उद्यमियों को बताया कि एमएसएमई विभाग बद्दी में 100 करोड़ से अत्याधुनिक टूल रूम बना रहा है, जिसमें हम दो करोड़ रुपए से संपर्क मार्ग बनाकर दे रहे हैं। बैठक में संयुक्त निदेशक तिलक राज शर्मा के अलावा लघु उद्योग भारती के प्रांतीय महासचिव राजीव कंसल, एनपी कौशिक, चेतन स्वरूप, मुकेश जैन, रणेश, राजीव सत्या, दवा उद्योग संघ के अध्यक्ष एमबी गोयल, राजेश बंसल, गत्ता उद्योग संघ के सचिव अशोक राणा व सीईटीपी के सीईओ अशोक शर्मा सहित कई उद्यमी उपस्थित थे।

हाउस टैक्स के खिलाफ कारोबारी लामबंद

तमाम उद्योग संगठनों ने नगर परिषद बद्दी द्वारा लगाए गए भारी भरकम हाउस टैक्स को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि हम पहले ही कई टैक्स दे रहे हैं, इसलिए लघु उद्योग नप के हाउस व प्रॉपर्टी टैक्स देने में समर्थ नहीं है। उद्यमियों ने सरकार व सीएम से आग्रह किया कि इस टैक्स को शीघ्र वापस लिया जाए। वहीं संयुक्त निदेशक ने कहा कि उद्यमियों की भावनाओं से सरकार को अवगत करा दिया जाएगा। हमारा एक ही लक्ष्य ही पूरे प्रांत के साथ साथ बीबीएन में उद्योग जगत खूब फले फूले, इसलिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App