बनीखेत के बैंकुठ में तेल टैंकर ने कुचला मासूम

By: Jan 19th, 2017 6:38 pm

news बनीखेत – पठानकोट एनएच मार्ग पर तेल टैंकर की चपेट में आने से एक नौ वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद तेल टैंकर को छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। घायल को बनीखेत के निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत के मद्देनजर पठानकोट रैफर कर दिया गया है। मगर पठानकोट में निखिल ने घावों की ताव को न सहते हुए दम तोड़ दिया। पुलिस ने तेल टैंकर चालक के खिलारफ मामला दर्ज कर तलाश आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार द्रबली गांव का निखिल पुत्र मनोज गुरुवार को अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान बनीखेत से आधा किलोमीटर आगे बैकुंठ नगर के समीप पठानकोट से चंबा की ओर आ रहे तेल टैंकर नंबर (एचपी-73-ए-2055) की चपेट में आ गया। तेल टैंकर की चपेट में आने से निखिल बुरी तरह घायल हो गया। निखित को तेल टैंकर की चपेट में आता देख मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। उन्होंने तुरंत निखिल को उठाकर उपचार के लिए साथ लगते निजी अस्पताल पहुंचाया। इसी बीच तेल टैंकर मौके से अचानक भाग खड़ा हुआ। निखिल को उपचार हेतु पठानकोट भेजा गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बनीखेत पुलिस चौकी से टीम ने मौके पर आकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर तेल टैंकरचालक के खिलाफ भादस की धारा 279, 337 व 304ए और 187 एमवी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर चंबा वीर बहादुर ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जल्द ही तेल टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App