बरमाणा: पंजगाईं रंगे हाथ दबोचे चोर

By: Jan 22nd, 2017 5:39 pm

LOGO1बरमाणा- पुलिस थाना बरमाणा के तहत पंजगाई गांव में चोरी करते हुए दो युवकों को परिवार के सदस्यों ने पकड़ लिया। पुलिस को सूचित करने के साथ ही दोनों युवकों की जमकर धुनाई भी की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार पंजगाई निवासी कुलदीप कुमार ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत में बताया है कि जब वह रात को अपने घर में सोया हुआ था तो उसके पड़ोसी अमित को उसके घर के पीछे वाले कमरे में कुछ आवाजें सुनाई दीं। फोन कर अमित ने बताया कि आपके घर में कोई व्यक्ति बातें कर रहे हैं। बाहर आ कर देखा तो घर की खिड़की के रोशनदान को तोड़ कर कोई उसके घर में घुस आया है। चुपके से घर से बाहर जाने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए, जिस कमरे से आवाजें आ रही थी, उस कमरे में जा कर देखा तो दो युवक चोरी करने के इरादे से घुसे हुए थे। दोनों को पकड़ कर पुलिस को सूचित किया गया। बरमाणा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पड़ोसी की सूझबूझ से चोरी की घटना का समय रहते पता चल पाया। उधर, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राहुलनाथ ने बताया कि दोनों चोरों को पकड़ लिया गया है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। चोरी के इरादे से घर के अंदर घुसे दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App