बरेली को भाया‘गुड़ का हलवा’

By: Jan 10th, 2017 12:03 am

प्रणव थियेटर, बियोंड थियेटर की टीम को मिला सर्वश्रेष्ठ नाटक का पुरस्कार

newsसोलन   —  प्रणव थियेटर, बियोंड थियेटर की टीम ने उत्तर प्रदेश के बरेली में आयोजित अखिल भारतीय नाट्य उत्सव बरंगम-2017 में सर्वश्रेष्ठ नाटक का खिताब हासिल किया गया। यह पुरस्कार संजीव अरोड़ा के कुशल निर्देशन एवं अनीता शर्मा द्वारा लिखित नाटक ‘गुड़ का हलवा’ के सफल मंचन के लिए प्रदान किया गया। इस टीम को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार नाटक में निर्मला का मुख्य किरदार निभा रही अनीता शर्मा के नाम रहा। सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता को पुरस्कार दादा की भूमिका निभा रहे संजीव अरोड़ा एवं सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री का खिताब गरीब किसान की बेटी का किरदार निभा रही गरिमा सिंह को प्राप्त हुआ। अन्य श्रेणियों में मंच के पीछे सर्वश्रेष्ठ मंच सज्जा के लिए हेमंत अत्री, अंकुश, रजत, पंकज, सर्वश्रेष्ठ रूप सज्जा के लिए संजीव अरोड़ा, रितिका, द्वितीय श्रेष्ठ प्रकाश व्यवस्था कमल किशोर को पुरस्कार भी प्रणव-थियेटर, बियोंड थियेटर के कलाकारों को मिला। इस नाटक में अनीता शर्मा ने ग्रामीण महिला, अंकुश शर्मा किसान, संजीव अरोड़ा ने दादा, हेमंत अत्री ने साहूकार, गरिमा सिंह ने बेटी आशा, रितिका ने सेठानी, रजत ठाकुर ने शिक्षित युवक व पंकज सिंगटा ने युवा किसान की भूमिका निभाई। इससे पूर्व भी इस नाटक को अखिल भारतीय नाटक प्रतियोगिता गुरुग्राम में प्रथम व अन्य आयोजनों में विभिन्न क्षेणियों में अनेक पुरस्कार मिल चुके हैं। ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित इस भावना प्रधान नाटक में गरीब किसान की दुर्दशा का मार्मिक चित्रण किया। देश के अन्नदाता के जीवनयापन में आ रही समस्याओं, विवशता और उन परिस्थितियों को दर्शाने का प्रयास किया गया, जिस कारण वह आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App