बर्फबारी से एचआरटीसी को ब्रेक

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

कुल्लू —  पहली ही बर्फबारी से जिला कुल्लू पटरी पर नहीं लौट आया है, वहीं रविवार रात और सोमवार सुबह हुई बर्फबारी से जनजीवन फिर अस्त-व्यस्त हो गया है। पहली बर्फबारी से अभी तक करीब चार रूटों पर बसें नहीं दौड़़ रही हैं। वहीं, जिला कुल्लू के जिन ग्रामीण रूटों पर बसें जा भी रही हैं, वे आधे रास्ते तक जा रही हैं। गांव में अधिक बर्फबारी होने से बस सेवा प्रभावित हो गई है। वहीं, सोमवार को हुई बर्फबारी से अब इन रूटों को बहाल करने में और ज्यादा समय लगेगा। बता दें कि मणिकर्ण घाटी के तहत पड़ने वाले बड़ोगी और मलाणा में पिछले नौ दिन से बस सेवा पूरी तरह ठप हो गई है। बर्फबारी से सड़कें ध्वस्त होने तथा सड़कें जमने से रूट पर बसें नहीं जा रही हैं, जिससे लोग एक से दो घंटे पैदल सफर करने को मजबूर हो गए हैं। बंजार उपमंडल के तहत बंजार-सजवाड़ और बंजार सर्ची बस सेवा भी पिछले नौ दिन से बर्फबारी के कारण प्रभावित हो गई है। इन क्षेत्रों के लोगों को दो से तीन घंटे पैदल चलकर सफर करना पड़ रहा है। जहां रूट प्रभावित होने से एचआरटीसी को घाटा पड़ रहा है, वहीं आम जनता तो बेहद परेशान हो गई है। हालांकि सड़क को बहाल करने में लोक निर्माण विभाग जुट गया है, लेकिन काम पर मौसम भारी पड़ रहा है। एचआरटीसी कुल्लू डिपो के आरएम पवन शर्मा ने बताया कि उपरोक्त रूटों पर ज्यादा बर्फ है। यहां पर बसें चलाना जोखिम भरा है। जैसे ही लोक निर्माण विभाग सड़क को बहाल करता है, तो तुरंत बस सेवा मुहैया करवाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App