बर्फबारी : हालात बद से बदतर

By: Jan 13th, 2017 12:05 am

बालीचौकी – बालीचौकी के दुर्गम क्षेत्र गाड़ागुशैणी में बर्फबारी के चलते हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। क्षेत्र की दो बीमार महिलाओं को लोगों ने बर्फ में दस किलोमीटर पैदल कर चल पालकी में बिठा कर अस्पताल पहुंचाया। गुरुवार को इस क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत घाट व ग्राम पंचायत खौली में दो बीमार महिलाओं को स्थानीय लोगों ने कुर्सी की पालकी बना कर जब पीएचसी गाड़ागुशैणी लाया गया, तो गंभीर अवस्था के चलते चिकित्सक ने उन्हें बंजार के लिए रैफर कर दिया। इस दौरान बंजार गाड़ागुशैणी सड़क मार्ग के बंद होने के कारण इन बीमार महिलाओं को एक बार फिर से 10 किलोमीटर पालकी पर उठाकर बाहूं पहुंचाया गया। गुरुवार को स्थानीय लोगों की  साहस के चलते घाट गांव की कमली देवी व खौली की पदमा देवी को बचा तो लिया गया, लेकिन प्रशासन व सरकार के इंतजामों की पोल बर्फबारी के आठवें दिन भी नजर आई। ग्राम पंचायत थाचाधार के प्रधान ललित कुमार ने बताया कि बर्फ  के कारण समूचा क्षेत्र हर सुविधा से महरूम है और सरकार ने लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। स्थानीय पीएचसी में एकमात्र चिकित्सक कार्यरत है और ऐसे में गंभीर रूप से बीमार लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि बुधवार को भी घाट पंचायत के एक मरीज को पालकी पर बंजार पहंुचाया गया था। गाड़ागुशैणी के अलावा सराज हलके के सोमगाड़, बागी भनवास, बूंग शलवाड़, बूंग, शिधारी, रागंचा, डीडर व झमाच में भी मरीजों को स्वास्थ्य संस्थानों तक पहंुचने के लिए कुर्सी की बनी पालकी का प्रयोग करना पड़ रहा है। दूसरी ओर सराज हलके के इन समूचे इलाकों में गुरुवार को भी बिजली बहाल नहीं हो पाई है, वहीं स्थानीय क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य संतराम ने सराज के हालात को ट्राइबल क्षेत्रों की तरह बताते हुए यहां राहत कार्यों को विशेष तवज्जों देने की मांग की है।  स्थानीय विधायक जयराम ठाकुर का कहना है कि सराज के वर्तमान हालातों को लेकर वह लगातार प्रशासन के संपर्क में है और लगातार उनसे हालात सामान्य बनाने का आग्रह किया जा रहा है। उधर, गोहर एसडीएम राघव शर्मा ने बताया कि गाड़ागुशैण में बिजली व्यवस्था तीन दिनों के भीतर ठीक कर ली जाएगी। इसके अलावा गाड़ागुशैणी सड़क मार्ग पर आठ किलोमीटर तक सड़क वाहनों के लिए खोल दी गई है। उम्मीद है आने वाले दो दिनों में बसें गाड़ागुशैणी तक पहुंच जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App