बर्फ की तरह चमकने लगा पर्यटन कारोबार

By: Jan 10th, 2017 12:01 am

शिमला – प्रदेश में बर्फबारी के बाद पर्यटन कारोबार को गति मिली है। बर्फबारी के बाद भारी संख्या में सैलानी हिमाचल का रुख कर रहे हैं। हिमाचल में अबकी बार रिकार्ड तोड़ बर्फबारी हुई है। इससे जहां बागबानी और कृषि को नई जान मिली मिली है, वहीं पर्यटन कारोबार भी चमका है। बर्फबारी के बाद जब मौसम खुलने लगा है और मुख्य सड़कें खुल रही हैं तो सैलानी भी हिमाचल का रुख करने लगे हैं। शिमला, कुल्लू-मनाली, कसौली सहित हिमाचल के दूसरे पयर्टन स्थलों पर भारी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, गुरुग्राम के अलावा राजस्थान, गुजरात और दक्षिणी भारत से भी सैलानी हिमाचल आ रहे हैं। बीते दो दिनों में ही हिमाचल में हजारों की तादाद में सैलानी पहुंच चुके हैं। पुलिस विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते दो दिन में परवाणू से करीब 35 हजार सैलानियों के वाहन शिमला और सोलन की तरफ निकले हैं, वहीं शिमला के शोघी बैरियर से ही करीब 37 हजार वाहन सैलानियों के इन दो दिनों में निकले। शिमला की ओर आने वालों में बाहरी राज्यों के अधिकतर सैलानी हैं, वहीं प्रदेश के दूसरे इलाकों से भी यहां सैलानी आ रहे हैं। राजधानी शिमला में अब मौसम साफ होने के बाद सैलानियों के लिए होटलों में पानी और बिजली की सप्लाई सुचारू होने लगी है। बर्फबारी के बाद शिमला के होटलों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई थी, वहीं पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा था, लेकिन सोमवार को बिजली की आपूर्ति कई क्षेत्रों में होने लगी है, वहीं पानी की भी सप्लाई की जानी लगी है। सैलानियों के पहुंचने से पर्यटन व्यवसायियों के चेहरों पर रौनक आ गई है। बीते साल शिमला सहित पूरे हिमाचल में कम बर्फबारी हुई थी, इससे सैलानियों की भी कम आमद हुई थी। इससे पर्यटन कारोबार ढीला पड़ गया था, लेकिन अब की बार रिकार्ड तोड़ बर्फबारी हुई है। इससे होटल कारोबारियों के अलावा टूरिस्ट गाइड्स, टैक्सी वालों और घोड़े वालों की खूब चांदी हो रही है।

अभी और बढ़ेगी सैलानियों की संख्या

शिमला में इससे पहले 25 दिसंबर को मामूली सी बर्फबारी हुई थी और न्यू ईयर तो सूखा ही चला गया। सैलनियों के अलावा पर्यटन कारोबारी भी निराश हो गए थे, लेकिन अब मौसम ने जो मेहरबानी दिखाई है, उससे सभी के चेहरों पर रौनक है। संभावना है कि आने वाले दिनों में शिमला सहित पूरे प्रदेश में सैलानियों की आमद और बढ़ेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App