बर्फ देख बागबानों का दिल गार्डन-गार्डन

By: Jan 8th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर – आखिरकार शनिवार को मौसम बरस ही गया। काफी समय के इंतजार के बाद शुक्रवार रात से ऊंचाई वाले इलाकों में, जहां बर्फबारी हो रही है वहीं निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है। ऊंचाई वाले इलाकों में इस वर्ष की यह पहली बर्फबारी है। लोग काफी समय से बारिश व बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे। खासकर किसान व बागबान अपने खेतों को संवारने व नई पौध को लगाने के लिए मौसम के बरसने की दुआ कर रहे थे। देर से ही सही, लेकिन शुक्रवार को भगवान ने लोगों की ये दुआ कबूल कर ली। शुक्रवार रात को ऊंची चोटियों के साथ-साथ निचले इलाकों में बारिश हुई। जानकारी के मुताबिक बाहली, नरैंण, दलोग, दरकाली, देवठी, मुनिश, काशापाट, पंद्रहबीस के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, जिससे ऊंचाई वाले बागीचांे की जमीन में नमी आ गई। खबर लिखे जाने तक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है। बागबानों का कहना है कि मौसम और बरसे तभी अच्छी फसल के आसार बन सकते हैं, लेकिन इतना जरूर है कि इस बारिश से बागीचांे में खाद और प्रूनिंग के कार्यों में तेजी आएगी। काफी लंबे समय से बागबान बारिश व बर्फबारी का इंजतार कर रहे थे। बागबानों का कहना है कि लोअर बैल्ट मंे अभी भी जमीन में खासी नमी नहीं आई है। अगर बारिश का दौर ऐसे ही लगातार जारी रहता है तो लोअर बैल्ट में भी सेब की अच्छी फसल की उम्मीद लगाई जा सकती थी। बागबानी विभाग का कहना है कि यह बारिश व बर्फबारी सेब की फसल व नए बागीचों को लगाने के लिए काफी फायदेमंद है। इस समय किसान व बागबान किसी भी पौधे की प्रजाति अगर उगाता है तो उसके सफल होने की प्रतिशतता काफी बढ़ जाती है। साथ ही बागबान अपने बागीचों में इस बारिश के बाद अगर उर्वरक डालता है तो वह जमीन में सही मात्रा में मिलेगा, जो फसल को बढ़ाने के लिए काफी सार्थक साबित होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App