बर्फ में दबे पीडब्ल्यूडी के 3.11 करोड़

By: Jan 29th, 2017 12:05 am

नाहन – बीते माह हुई भारी बर्फबारी और बारिश के चलते लोक निर्माण विभाग को करोड़ों रुपए की चपत लगी है। जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई भारी बर्फबारी और बारिश के चलते विभाग को करीब 3.11 करोड़ की चपत लगी है। हिमपात और बारिश के कारण जिला सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में करीब सप्ताह भर तक सड़क मार्ग अवरुद्ध हुए थे, जिसके चलते कई दिनों तक लोगों को यातायात सुविधा से महरूम रहना पड़ा। आलम यह रहा कि सड़कें बंद होने के चलते जिला के लोगों को जहां भारी मुश्किलों के दौर से गुजरना पड़ा था, वहीं दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग के कर्मियों को भी सड़क सुविधा बहाल करने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक भारी हिमपात के चलते जिला के कई क्षेत्रों में एक से डेढ़ सप्ताह तक सड़क मार्ग बंद रहे, जिसके चलते ग्र्रामीणों को जहां अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए कई किलोमीटर का फासला पैदल ही तय करना पड़ा। वहीं, दूसरी ओर बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ीं। यातायात सुविधा न होने के चलते लोगों को मरीजों को बर्फबारी में उठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ा। विभागीय जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग को संगड़ाह डिवीजन के अंतर्गत आने वाले सड़क मार्ग संगड़ाह-हरिपुरधार-चौपाल, संगड़ाह-गत्ताधार, नौहराधार-हरिपुरधार-मिनस, संगड़ाह-नौहराधार में भारी बर्फबारी से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। संगड़ाह डिवीजन में लोक निर्माण विभाग को 1.46 करोड़ की चपत लगी है। इसके अलावा राजगढ़ डिवीजन में विभाग को 1.10 करोड़ का नुकसान हुआ है, जबकि शिलाई डिवीजन में 55 लाख का नुकसान हुआ है। इसके अलावा गत गुरुवार को जिला के पर्वतीय क्षेत्र में हुई बारिश और बर्फबारी से भी विभाग को छुटपुट नुकसान हुआ है। उधर, इस संबंध में जब लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता डिजाइन रतन शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पहले हुई बर्फबारी और बारिश से विभाग को तीन करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा लगभग सभी  मार्ग यातायात के लिए बहाल कर दिए गए हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App