बर्फ से ढकी ढलानों पर स्कीयर

By: Jan 29th, 2017 12:07 am

NEWSमनाली – अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाने को प्रदेश भर के 250 स्कीयर पांच फुट बर्फ की मोटी परत से ढकी सोलंग की ढलानों में उतर गए हैं। सोलंगनाला में राज्य स्तरीय शरद खेलों की विधिवत शुरुआत हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रूप चंद नेगी ने की। शरद खेलों का शुभारंभ होते ही प्रदेश भर के विभिन्न वर्गों के स्कीयरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी है। प्रदेश के 22 क्लबों के प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय शरद खेलों में हिमाचल टीम की ओर से अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी मिलेगा। खेलों का शुभारंभ करने के बाद खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए रूप चंद नेगी ने कहा कि एसोसिएशन प्रदेश में शरद खेलों को बढ़ावा देने का हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने सभी खिलाडि़यों को खेल की भावना से खेलने का संदेश दिया। उन्होंने शरद खेलों के खिलाडि़यों को नौकरी में तीन प्रतिशत आरक्षण देने पर प्रदेश सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए प्रदेश सरकार से मदद मांगी गई है। उम्मीद है प्रदेश सरकार शरद खेलों के प्रति रुचि दिखाते हुए अपना योगदान देगी। विंटर गेम्स एसोसिएशन के सचिव एवं टीम प्रभारी पूर्ण चंद सागू ने कहा कि दो दिवसीय इस राज्य स्तरीय शरद खेल प्रतियोगिता में मनाली-कुल्लू सहित शिमला, चंबा, भरमौर, लाहुल, काजा, किलाड़, किन्नौर, रोहडू के लगभग 22 क्लबों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। विंटर गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव रोशन ठाकुर ने बताया कि सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय शरद खेलें दो से छह फरवरी तक मनाली के सोलंग में, जबकि जूनियर वर्ग की शरद खेलें 18 से 21 फरवरी को ओली में आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि फेडरेशन इन खेलों को हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन और अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान संग मिलकर आयोजित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App