बर्फ से ढकी शिलाई की चानपुरधार चोटी

By: Jan 13th, 2017 12:05 am

शिलाई  —   नागरिक उपमंडल शिलाई की सबसे खूबसूरत चोटी चानपुरधार इन दिनों बर्फ से पूरी तरह ढक चुकी है। चोटी के आसपास लगभग चार फुट तक बर्फ पड़ी है। बर्फबारी के दौरान आसमानी बिजली गिरने से इस सुंदर चोटी पर बने चंद्रेश्वर महाराज का मंदिर क्षतिग्रस्त हो चुका है। पुजारी ने इस बाबत जब आसपास की पंचायतों के ग्रामीणों को सूचना दी उसके बाद ही ग्रामीण पुजारी की मदद के लिए चार फुट तक पड़ी बर्फबारी में पैदल चलकर चानपुरधार पहुंचे। मौके पर मंदिर की छत क्षतिग्रस्त मिली, जबकि दिवारों को भी नुकसान पहुंचा है। बताया जाता है कि पांडवों ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था। कुछ साल पहले चार पंचायतों ने मिलकर इसका निर्माण नए डिजाइन के साथ करवाया था। इसके लिए ग्रामीणों की कमेटी ने आपसी सहयोग से ही आर्थिक साधन जुटाए थ, लेकिन ताजा घटनाक्रम ने एक बार फिर कहानी वहीं पहुंचा दी है। ग्रामीणों की मानें तो पहले भी जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन को मंदिर निर्माण के संबंध में प्रस्ताव भेजे गए हैं, लेकिन भगवान की सुध लेने की भी जिला प्रशासन को फुर्सत नहीं मिली।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App