बर्फ से सड़क पर फिसलन

By: Jan 9th, 2017 12:05 am

डलहौजी —  पर्यटन नगरी डलहौजी में बर्फबारी देखने की चाहत लेकर पहुंचे पर्यटकों के लिए अब यह आफत बन गई है। दो दिनों तक बर्फबारी में मस्ती करने के बाद पर्यटकों को घर वापसी की चिंता सताने लग पड़ी है। बर्फबारी के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ने से ड्राइविंग रिस्की हो जाने से पर्यटक हाड़ कंपा देने वाली ठंड के चलते होटल के कमरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं। पर्यटक अब सटीक उतराई वाले डलहौजी- बनीखेत से बर्फ के पूरी तरह हटने के बाद सुरक्षित आवाजाही को लेकर डलहौजी में रुकने को मजबूर होकर रह गए हैं। डलहौजी में पिछले दो दिनों तक जमकर बर्फबारी हुई है। डलहौजी शहर में एक फुट और ऊपरी क्षेत्रों पर तीन से चार फुट बर्फ  गिरी है। बर्फबारी में अठखेलियां करने को लेकर डलहौजी पहुंचे पर्यटकों ने पहले दो दिन काफी मौज-मस्ती की। मगर रविवार को घर वापसी की चाहत में होटलों से बाहर निकले पर्यटकों के कदमों को मार्ग पर बढ़ी फिसलन ने रोक दिया है। कुछेक चालकों ने अपने रिस्क पर वाहन निकालने में कामयाबी भी हासिल की, लेकिन गांधी चौक से बस अड्डे के सटीक उतराई वाले रास्ते पर आवाजाही काफी रिस्की होकर रह गई है। डलहौजी घूमने आए पर्यटक अब मौसम के खुलने और मार्ग से बर्फ  हटने का इंतजार करते दिख रहे हैं ताकि वे सुरक्षित अपने घर की राह पकड़ सकें। उल्लेखनीय है कि डलहौजी में बर्फबारी का नजारा लेने के लिए काफी तादाद में पर्यटक पहुंचे हुए हैं। पिछले दो दिनों के दौरान पर्यटकों ने विभिन्न प्वाइंटों पर बर्फबारी में अठखेलियां करने और सेल्फी लेने का खूब लुत्फ उठाया। मगर लगातार जारी बर्फबारी को पर्यटक अब आफत मानने लग पडे़ हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App