बसपा विधायक की सदस्यता खत्म

By: Jan 15th, 2017 12:02 am

लखनऊ — उत्तर प्रदेश विधान सभा की रसडा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक उमा शंकर सिंह की सदस्यता समाप्त कर दी गई है। निर्वाचन आयोग का अभिमत मिलने के बाद शनिवार को राज्यपाल राम नाइक ने यह आदेश दिया। बलिया जिला की रसडा विधानसभा सीट से बसपा विधायक उमा शंकर सिंह की सदस्यता समाप्त करने के संबंध में दस जनवरी, 2017 को निर्वाचन आयोग से प्राप्त अभिमत के आधार पर श्री नाईक ने छह मार्च, 2012 से विधानसभा की सदस्यता समाप्ति का निर्णय पारित किया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव मार्च, 2012 में संपन्न हुआ था और निर्वाचन आयोग द्वारा चुने गए विधायकों को छह मार्च, 2012 को निर्वाचित घोषित किया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App