बहु-उद्देश्यीय भवन जनता के हवाले

By: Jan 5th, 2017 12:10 am

NEWSपालमपुर — विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने बुधवार को पालमपुर में 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित बहु-उद्देश्यीय भवन का लोकार्पण किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पालमपुर हलके का संपूर्ण, समग्र एवं संतुलित विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हलके में तमाम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि धौलाधार की तलहटी में बसा पालमपुर, चाय बगानों और अपने नैसर्गिक सौंदर्यीकरण के लिए देश में अलग पहचान रखता है और देश भर से प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि पालमपुर में बेहतर पार्किंग एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के वह प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि पालमपुर के महत्त्व को देखते हुए सरकार द्वारा यहां सर्किट हाउस का भी निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पालमपुर सर्किट हाउस के लिए साढ़े पांच करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष मदन दीक्षित, नगर परिषद पालमपुर की अध्यक्ष राधा सूद, उपाध्यक्ष बलवंत ठाकुर, पार्षद शशि राणा, रोशन लाल चौधरी, विजय कुमार,  त्रिलोक चंद, संतोष कुमार, सुरजीत सिंह पठानिया, एसडीएम अजीत भारद्वाज, डीएसपी विकास धीमान, डीएफओ बीएस यादव, एसडीओ त्रिलोक धीमान, एसडीओ विजय वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App