बांदली में मांगा रसोई गैस वितरण केंद्र

By: Jan 8th, 2017 12:05 am

ठियोग – ठियोग उपमंडल की क्यार पंचायत के बांदली के लिए रसोई गैस वितरण कंेद्र खोलने के लिए, जहां स्थानीय लोगों ने सभी औपचारिताओं को पूरा कर लिया है, वहीं अब इसमें सिविल सप्लाई कारपोरेशन सड़क को पीडब्ल्यूडी से पास करवाने में अड़ गया है। पिछले दिनों स्थानीय गांवों से एक प्रतिनिधिमंडल ठियोग में एसडीएम ठियोग तथा विभाग के अधिकारियों से मिला था, जिसके बाद बीडीओ ठियोग की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन करने के बाद सांबर से बांदली के बीच सड़क को इस टेक्नीकल कमेटी द्वारा पास भी किया गया था, लेकिन आज दिन तक बांदली तक रसोई गैस की सप्लाई को शुरू नहीं किया गया है। बताया यह जा रहा है कि सिविल सप्लाई कारपोरेशन की ओर से यहां सड़क को पीडब्लयूडी से पास करवाने की बात की जा रही है, जिससे यह मामला अधर में लटक गया है। हालांकि चयनित कमेटी ने सड़क की हालत को बेहतर बताया है और इसे वाहनों की आवाजाही के लिए बिल्कुल उपयुक्त बताया है। क्यार पंचायत के बांदली व अन्य साथ लगते गांव के रसोई गैस उपभोक्ताओं ने रसोई गैस सिलेंडर की जो सप्लाई अभी सांबर तक दी जा रही है, उसे आगे बांदली तक करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि सांबर के लिए उन्हें अधिक दूरी तय करनी पड़ती है और अकसर लोगों को ये भी पता नहीं चल पाता है कि किस दिन सांबर के लिए सिलेंडर की गाड़ी आ रही है, जिससे अधिकतर लोग भरा हुआ सिलेंडर नहीं ले पाते। यहां बांदली गांव के अलावा और भी दर्जनभर गांव आते हैं जिनमें कडेड, निवड़ी, अपर निवड़ी, नागजुब्बड़ी, अपर कडेड, सनाउ, कलाहर, लोअर सनाउ के गैस उपभोक्ताओं ने प्रशासन से बांदली में रसोई गैस का नया केंद्र खोलने की मांग की है। गौरतलब है कि अभी ठियोग से सांबर तक ही गैस सिलेंडर की गाड़ी जा रही है। बांदली गांव के ग्रामीणों में सीरीराम शर्मा, लायकराम, रोशन, रामदत्त, बाबूराम, सनाउ गांव निवासी रमेश भारद्वाज, सीताराम शर्मा, ज्ञान जोगेंद्र सुरेश कडेड़ गांव निवासी राजेश शर्मा, देवकी नंद चेतराम के अलावा कई अन्य ग्रामीणों ने आग्रह किया है कि गैस सिलेंडर की सप्लाई के लिए बांदली को वितरण केंद्र घोषित किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App