बांबल क्लब ने जीती क्रिकेट ट्रॉफी

By: Jan 25th, 2017 12:05 am

शिलाई  – महासू नवयुवक मंडल डिमटी द्वारा आयोजित विंटर सीरीज क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन आम आदमी पार्टी प्रमुख शिलाई कपिल शर्मा द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में 55 टीमों ने भाग लिया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स क्लब बांबल विजेता तथा डिमटी उपविजेता रहा। इससे पूर्व सेमीफाइनल मैच में बांबल ने रेणुका मैहत तथा डिमटी ने पाब मानल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डिमटी की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 120 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांबल की टीम ने आसानी से यह स्कोर बनाकर प्रतियोगिता जीत ली। प्रथम रही बांबल की टीम को 41 हजार रुपए नकद तथा ट्राफी, जबकि उपविजेता डिमटी की टीम को 20 हजार तथा ट्राफी से नवाजा गया। प्रतियोगिता का बेस्ट गेंदबाज दिग्विजय ठाकुर, बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट विक्रम चौहान को चुना गया। मुख्यातिथि कपिल शर्मा ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने अपनी एैच्छिक निधि से आयोजक को 11 हजार रुपए की धनराशि भेंट की। इससे पूर्व 17 जनवरी को वन विभाग के अधिकारी मोहित चौहान ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया था। उन्होंने आयोजक को 11 हजार रुपए की नकद धनराशि भेंट की। इस अवसर पर पूर्व प्रधान कंवर सिंह, महासू नवयुवक मंडल के अध्यक्ष नितिन ठाकुर, फौजी दिनेश ठाकुर, श्याम सिंह ठाकुर, रतन सिंह, बबलू चौहान, संजय बिरसांटा, महिला मंडल की अध्यक्ष देवो देवी, वार्ड सदस्य पार्वती देवी सहित समस्त गांव डिमटी के लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App