बागवानी को बढ़ावा देने को 340 गांव चिन्हित

By: Jan 5th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़— हरियाणा सरकार ने प्रदेश में बागवानी को बढ़ावा देेने के मददेनजर राज्य के 340 गांवों को बागवानी गांव के रुप में चिंहित किया है और इन गांवों के लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है और इस योजना को चरणबद्घ तरीके से लागू किया जाएगा। यह जानकारी गुरुवार को हरियाणा कृषि एवं कल्याण विभाग के प्रधान सचिव एवं हरियाणा राज्य बागवानी विकास एजेंसी के चैयरमेन डा.अभिलक्ष लिखी की अध्यक्षता में आयोजित एकीकृत बागवानी विकास मिशन एमआईडीएच की एक दिवसीय राज्य स्तरीय बैठक में दी गई। बैठक में बागवानी विभाग के महानिदेशक डा. अर्जुन सिंह सैणी और हरियाणा राज्य बागवानी विकास एजेंसी के मिशन निदेशक डा. बीएस  सहरावत भी उपस्थित थे।  बैठक में बागवानी विभाग के महानिदेशक डा. अर्जुन सिंह सैणी ने बताया गया कि इसमें 140 कलस्टर तैयार किए गए हैं और प्रत्येक कलस्टर में चार से पांच गांवों को कवर किया जाएगा। इस योजना के लिए 510 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत इंफ्रास्ट्रक्चरए कोल्ड स्टोरेज, ग्रेडिंग, पैकेजिंग, सोलर सिस्टम, मोबाइल वैन, मार्केटिंग इत्यादि पर बल दिया जाएगा, ताकि बागवानी को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने बागवानी को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न सुझाव देते हुए बताया कि किसानों की आय को दोगुने स्तर तक पहुंचाने हेतु सुझाव दिए कि संरक्षित खेती व खुले में सब्जियों की खेती को बढ़ावा देना चाहिए , जिसके अंतर्गत उन्होनें यह भी सुझाव दिए कि संरक्षित खेती में पहले से ही प्रति इकाई उत्पादकता उंचे स्तर तक पहुंची हुई है परंतु इसके अंतर्गत क्षेत्रफल कम है। वहीं खुले में सब्जियों की खेती के अंतर्गत क्षेत्रफल पर्याप्त मात्रा में है परंतु प्रति इकाई उत्पादकता काफी कम है। इसे बढ़ाने के लिए किसानों को सूक्ष्म सिंचाई, मलचिंग,  हाइब्रिड बीज व घुलनशील उर्वरकों एवं किटनाशियों का प्रयोग करना होगा,


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App