बादल भी दोषी निकले तो फांसी पर चढ़ा दूंगा

By: Jan 17th, 2017 12:04 am

NEWSचंडीगढ़— पंजाब कांग्रेस इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह ने कहा है कि सत्ता में आने पर वह धार्मिक ग्रंथों का अनादर करने वालों और मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े मामले के दोषियों को ‘फांसी’ चढ़ाने से नहीं हिचकेंगे, चाहे वह बादल ही क्यों न हों। उनके इस बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है और सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल ने कहा है कि पंजाब कांग्रेस प्रमुख ने मानसिक संतुलन खो दिया है। अमरिंदर ने आप नेता एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी आलोचना की और उन्हें कायर बताया। उन्होंने कहा कि अगले महीने होने वाले चुनाव में अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह धार्मिक ग्रंथों के अनादर और मादक पदार्थों से जुड़ी सभी प्रमुख आपराधिक घटनाओं की जांच तत्काल शुरू कराएंगे। इस पर पलटवार करते हुए शिरोमणि अकाली दल के सचिव और प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि बयान के स्वर से यह स्पष्ट हो जाता है कि करारी हार की आशंका से अमरिंदर अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App