बाबा की नगरी में लावारिस पशुआें का आतंक

By: Jan 16th, 2017 12:05 am

शाहतलाई —  शाहतलाई व आसपास के क्षेत्रों में लावारिस पशुओं का आतंक बढ़ गया है। फसलों को तबाह करने के साथ ही जनता के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं,  लेकिन स्थानीय प्रशासन व सरकार मानों बिलकुल बेपरवाह हैं। शाहतलाई व आसपास के इलाकों में भारी संख्या में बेसहारा पशु रात के अंधेरे में किसानों की फसलों को चट कर रहे हैं। ऊपर से मौसम की मार से किसान पहले ही परेशान हैं। अब उनकी स्थिति तो यह हो गई है कि आगे कुआं पीछे खाई अर्थात वे दोनों और से समस्यों से घिर गए हैं। एक और उन्हें खतरा है कि मौसम के कारण फसल की पैदावार कम हो सकती है। शाहतलाई गउओं के लिए भारत ही नहीं अपितु विदेशों में भी जानी जाती, लेकिन शाहतलाई में ही गउओं की हो रही बेकद्री के लिए दोनों राजनीतिक दलों के नेतागण दोषी हैं, क्योंकि वर्षों से क्षेत्र के किसान बेसहारा पशुओं के आतंक से परेशान हैं। परंतु किसी भी राजनीतिक दल ने शाहतलाई अथवा आसपास कोई छोटी बड़ी गोशाला खोलना उचित नहीं समझा, जिससे कि किसानों की समस्या हल हो सके। शाहतलाई के किसानों को  सारा साल बेसहारा पशुओं से परेशानी होती है तो चेत्र माह के मेलों के दौरान उनकी गेहूं की फसलों को श्रद्धालुओं द्वारा शौच करके नष्ट किया जाता है। उधर नगर पंचायत के अध्यक्ष बलदेव सिंह स्याल का कहना है कि नगर पंचायत की ओर से शाहतलाई में गोसदन खोलने की स्वीकृति हेतु आवेदन उपायुक्त बिलासपुर को भेजा गया है तथा बहां से अनुमति मिलते ही गोसदन का काम शुरू करवा दिया जाएगा।  इस बारे में एसडीएम झंडूता नवीन शर्मा का कहना है कि जब तक शाहतलाई में गोसदन नहीं बनता है तब तक शाहतलाई के बेसहारा पशुओं को घंडीर गोसदन में भेजे जाने की योजना है। इस बारे बात हो गई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही किसानों को बेसहारा पशुओं से निजात दिला दी जाएगी।

ऊना रोजगार कार्यालय में इंटरव्यू कल

ऊना – मैसर्ज दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, न्यू उड़ान भवन इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा नई दिल्ली ने ट्राली रिट्रीवर के बीस पद अधिसूचित किए हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार 17 जनवरी को प्रातः साढे़ 10 बजे से जिला रोजगार कार्यालय ऊना में लिए जाएंगे। जिला रोजगार अधिकारी ऊना आरसी कटोच ने बताया कि इन पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 10वीं व 12वीं पास होना जरूरी है, जबकि इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 20 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App