बारिश-बर्फबारी में रिस्की बनी सर्पीली सड़कें

By: Jan 8th, 2017 12:05 am

चंबा — पहाड़ों को खोद कर निकाली गई चंबा की सर्पीली सड़कों पर बर्फबारी व बारिश के बीच गाड़ी चलाना रिस्क से कम नहीं हैं। चंबा के दूर-दराज कोने में बसने वाले क्षेत्रों को जोड़ने वाले सड़क मार्गों पर सर्दी के इस मौसम में कोहरे व बर्फ के बीच गाडि़यों को ड्राइव करना किसी खतरे से कम नहीं है। वहीं लोग भी बिना काम से घरों से बहार निकलने में भी एहतियात बरत रहे हैं। जरूरी काम व ड्यूटी कर रहे लोग ही ऐसे मौसम में घरों को छोड़ कर जा रहे है। उधर उपयुक्त चंबा ने भी ऐसे मौसम में लोगों को एहतियात बरते के निर्देश दिए हैं। पहाड़ी क्षेत्र होने से बारिश व बर्फबारी से चंबा में पहाड़ी दरकने व दरख्त गिरने की भी संभावना बनी रहती है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App