बारिश में बह गए सड़क के पैच

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

हमीरपुर —  उपमंडल बड़सर के तहत सलौणी से गलोड़ जाने वाले सड़क का पैचवर्क बारिश में बह गया है। मिट्टी डालकर भरे गए गड्ढे इन दिनों लोगों के लिए सिरदर्द बन गए हैं। सड़क पूरी तरह से कीचड़ में तबदील हो चुकी है। वाहनों की लगातार आवाजाही के कारण सड़क ने दलदल का रूप धारण कर लिया है। राहगीरों का इस सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया है। विभाग ने मिट्टी से पैचवर्क कर अपना कार्य तो पूरा कर दिया, लेकिन लोगों की दिक्कतें अब बढ़ गई हैं। लोगों ने लोक निर्माण विभाग से पैचवर्क के कार्य को सही ढंग से किए जाने की मांग की है। बतातें चलें कि सलौणी बाजार से गलोड़ जाने वाली सड़क की हालत खस्ता हो गई है। बारिश के बाद सड़क ने दलदल का रूप ले लिया है। हर राहगीर विभाग की कार्यप्रणाली को कोस रहा है। लोगों का कहना है कि यदि पैचवर्क करना ही तथा तो मिट्टी से क्यों किया गया, सड़क को सही तरीके से पक्का किया जाना चाहिए था।  दोपहिया वाहन चालकों का सफर इस सड़क पर काफी मुश्किल भरा हो गया है। सड़क पर फैला कीचड़ वाहनों के टायरों से उछल कर राहगीरों पर पड़ रहा है। सड़क के दलदल में तबदील होने के कारण यहां वाहनों का लंबा जाम लग रहा है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सड़क में पडे़ गड्ढे भरने के लिए विभाग ने मिट्टी डाली थी। बारिश की वजह से मिट्टी गड्ढों से निकलकर सड़क पर आ गई है। इससे अब हालात खराब हो गए हैं।  इस बारे में अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग बड़सर प्रमोद कश्यप का कहना है कि मौसम साफ होने के बाद सड़क पर पैचवर्क करवाया जाएगा। सही ढंग से पैचवर्क करवाकर लोगों को राहत प्रदान की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App