बारिश से अब जबरदस्त जाड़ा

By: Jan 8th, 2017 12:07 am

newsहमीरपुर – सर्द हवाओं ने हमीरपुर शहर को जकड़ लिया है। शनिवार को पूरा दिन रिमझिम बारिश सहित ठंडी हवाएं भी चलती रही। इसके चलते लोग कांपने को मजबूर हो गए। लोगों ने आग व हीटर से ठंड से निजात पाई। बारिश से मौसम सुहावना बन गया है। हर कोई बारिश से खुश नजर आ रहा है। लंबे अर्से से बारिश की उम्मीद लिए लोगों को रिमझिम बारिश से काफी राहत मिली है। रिमझिम बारिश शनिवार को पूरा दिन लगी रही। लोगों ने बारिश में ही शहर में शॉपिंग व घूमने-फिरने का खूब आनंद लिया। हालांकि बिजली की आंख मिचौनी से भी लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। विद्युत आपूर्ति ठप पड़ने से लोगों को कंपकंपाती ठंड से दो-चार होना पड़ा। बारिश से किसान व बागबान भी गदगद हो गए हैं। अच्छी बारिश होने से जहां गेहूं की फसल अच्छी होने की उम्मीद जग गई है। किसानों ने एक बार फिर खेतों की ओर रुख कर दिया है, ताकि खेतों में उगी अनावश्यक घास इत्यादि को उखाड़ा जाए, ताकि गेहूं की फसल खेतों में उग सके। वहीं, बागबान भी बारिश से खासे खुश हैं। उद्यान विभाग बारिश न होने के चलते नर्सरियों से पौधे उखाड़ नहीं पाए थे। शुक्रवार दोपहर बाद शुरू हुई बारिश के बाद बागबानों ने पौधों की डिमांड के लिए नर्सरियों के चक्कर लगाने शुरू कर दिए हैं, ताकि मनपंसद पौधे अपने बगीचों में लगाए जा सकें। नर्सरियों में फिलहाल अनार व पलम के ही पौधे दिए जा रहे थे। सूत्रों की मानें तो रिमझिम बारिश के चलते जल्द ही बागबानों कोसभी पौधे उनके घरद्वार तक मुहैया करवा दिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App