बारिश से सड़कें बंद

By: Jan 8th, 2017 12:05 am

घुमारवीं – जिला भर में शनिवार को जमकर मूसलाधार बारिश हुई। बारिश से कई स्थानों पर लैंड स्लाइडिंग होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों की कई सड़कें बंद रही, जिससे सड़कों पर यातायात भी प्रभावित रहा। बारिश के कारण बिलासपुर के हरलोग के समीप लैंड स्लाइडिंग हो गई। इससे हिमाचल पथ परिवहन निगम के ही करीब तीन रूट प्रभावित हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची सड़कें दलदल से लबालब रही। जिला में लगातार हो रही बारिश से कई क्षेत्रों में बिजली भी गुल रही। झंडूता क्षेत्र में आसमानी बिजली गिरने से लोगों के लाखों रुपए के उपकरण जल गए। बारिश से एनएच के किनारे खोदी गई नालियां वाहन चालकों सहित लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी रही। विदित रहे कि बिलासपुर में शुक्रवार सुबह से शुरू हुई बारिश शनिवार को भी जारी रही। लगातार मूसलाधार बारिश से लोगों का जनजीवन भी अस्त-व्यस्त रहा। शनिवार को वीकेंड होने के कारण अधिकांश लोगों ने घरों में ही दुबक कर बारिश का आनंद उठाया, जबकि मूसलाधार बारिश होने के कारण बाजारों में भी रौनक कम ही दिखाई दी। लगातार बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। जिला मुख्यालय से लेकर घुमारवीं, बरमाणा, स्वारघाट, शाहतलाई, बरठीं, नयनादेवी, भराड़ी, डंगार, जुखाला, नम्होल व मलोखर सहित अन्य स्थानों पर जमकर बारिश हुई।

नाली में धंसा ट्रक

चांदपुर के समीप शनिवार सुबह केबल के लिए खोदी गई नाली में एक ट्रक धंस गया। इसके अलावा कई स्थानों पर भी वाहन केबल के लिए खोदी गई नालियों में धंसे। जिला में लगातार हो रही बारिश से तापमान में आई गिरावट से ठंड भी बढ़ गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App