बिजली बोर्ड के टावर झुके

By: Jan 11th, 2017 12:01 am

ट्रांसफार्मर फेल, पांचवें दिन भी अंधेरे में राजधानी

शिमला – लगातार पांचवें दिन शिमला बिजली व पानी की सप्लाई से महरूम रहा। हालांकि बिजली बोर्ड ने युद्ध स्तर पर व्यवस्था कायम करने के लिए प्रयास भी किए, मगर सुबह-सवेरे ही जतोग में ट्रांसफार्मर में तकनीकी दिक्कत आ गई तो वहीं 11 बजे के करीब भराड़ी व चक्कर में बिजली बोर्ड के बड़े टावर ही झुक गए। नतीजतन 33 किलोवाट की सप्लाई लाइन फिर से प्रभावित हो गई। इससे मल्याणा, जतोग की तरफ तो बिजली आपूर्ति जारी रही, मगर शेष शिमला की सप्लाई अवरुद्ध रही। बोर्ड के तकनीकी कर्मचारी व अधिकारी सुबह से ही मौके पर जुटे रहे। बावजूद इसके शाम तक बिजली सप्लाई सुचारू नहीं हो सकी थी। नतीजतन होटलों में जहां पहले सप्लाई की भी जा रही थी, उसे भी रोक दिया गया। मंगलवार को शिमला के कई होटलों से पर्यटक भारी ठंड के चलते अपने स्थायी घरों की तरफ जाने को मजबूर रहे। हालांकि अभी भी युवा पर्यटक बड़ी संख्या में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए शिमला पहुंच रहे हैं, जिससे होटलों की आक्यूपेंसी 80 फीसदी से ज्यादा है। पेयजल की सप्लाई पिछले पांच दिनों से 70 फीसदी क्षेत्रों में अवरुद्ध है। मुख्य स्रोतों से पंपिंग न हो पाने के कारण शिमलावासी बर्फबारी के बावजूद प्यासे हैं। अभी भी कई क्षेत्रों से पेड़ों के गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। पिछले पांच दिनों से चुरहट, गिरि, कोटी बरांडी परियोजनाओं से बिजली कट होने के कारण लिफ्टिंग नहीं हो पा रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App