बिजली बोर्ड रखेगा 2644 कर्मी

By: Jan 29th, 2017 12:15 am

प्रबंधन-यूनियन की बैठक में फैसला; 2084 तकनीकी, 560 क्लर्कों की होगी भर्ती

NEWSशिमला— हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में विभिन्न श्रेणियों के 2644 पद भरे जाएंगे, जिनकी भर्ती प्रक्रिया आखिरी चरण में है। इसमें तकनीकी कर्मचारियों के 2084 पद व लिपिक वर्ग के 560 पद हैं। इसके साथ करुणामूलक आधार पर पात्र आश्रितों को बोर्ड एक महीने के भीतर नौकरी प्रदान करेगा। यह फैसला शनिवार को प्रबंधन और कर्मचारी यूनियन के बीच हुई बैठक में लिया गया। बैठक में 96 मांगों पर चर्चा हुई, जिनमें से अधिकांश मांगों को बोर्ड प्रबंधन ने मान लिया। प्रबंधन की ओर से प्रबंध निदेशक पीसी नेगी समेत सभी सदस्य शामिल रहे। लंबे अंतराल के बाद यूनियन व प्रबंधन वर्ग के बीच यह बैठक हुई, जिसमें  कर्मचारियों से जुड़ी लगभग 96 मांगों पर चर्चा हुई। बिजली बोर्ड में वर्कचार्ज प्रथा को प्रदेश सरकार की तर्ज पर खत्म कर दिया जाएगा और सभी वर्कचार्ज कर्मियों को नियमित किया जाएगा। बिजली बोर्ड में निम्न स्तर पर भर्ती किए गए लगभग एक हजार जूनियर टी-मेट को तकनीकी ट्रेनिंग दी जाएगी। बिजली बोर्ड में बर्फीले इलाकों में कार्य कर रहे कर्मचारियों को स्नो कोट, जूते व अन्य सामग्री प्रदान की जाएगी। वहीं प्रदेश के दूसरे क्षेत्रों के कार्यरत तकनीकी कर्मचारियों को विशेष करंट अवरोधक जूते व अन्य सामग्री प्रदान की जाएगी। बोर्ड में लंबित सभी वेतन भत्तों को पंजाब की तर्ज पर संशोधित कर दिया जाएगा। ग्रेड-पे में चल रही विसंगतियों को दूर कर दिया जाएगा। कांटै्रक्ट कर्मचारियों के वेतन में 50 प्रतिशत वृद्धि व पत्राचार आईटीआई को पदोन्नति के बारे में कार्यालय आदेश अगले दो दिनों में कर दिए जाएंगे। बिजली बोर्ड में पात्र बेलदारों को सहमति के आधार पर सेवादार व टी-मेट बनाया जाएगा। प्रोजेक्ट विंग में कर्मचारियों की पदोन्नति पर चल रहे ठहराव को देखते हुए बोर्ड एक कमेटी का गठन करेगा और उसकी सिफारिशों के आधार पर इन कर्मियों को पदोन्नति की जाएगी। नवनिर्मित सब-स्टेशनों व इसकी संचार प्रणाली में 660 तकनीकी कर्मचारियों के पदों को सृजन व भरने के मामले को फिर से सरकार द्वारा गठित सर्विस कमेटी में अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा। वहीं बोर्ड द्वारा निर्माण के लिए ली गई परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करना व बोर्ड की वित्तीय स्थिति पर भी विस्तार में चर्चा हुई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App