बिना क्रिकेट खेले कोई नहीं बन पाएगा अध्यक्ष

By: Jan 20th, 2017 12:04 am

आज धर्मशाला में एचपीसीए की बैठक, बड़ा परिवर्तन तय

धर्मशाला — भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इन इंडिया बीसीसीआई सहित राज्य क्रिकेट संघों में लोढा समिति की सिफारिशों लागू होने से अब बड़े परिवर्तन होना तय है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट ऐसोसिएशन की एजीएम शुक्रवार को धर्मशाला में आयोजित की जाएगी। एचपीसीए में वर्षों से विभिन्न पदों पर कब्जा जमाए बैठे अध्यक्ष, उपाध्यक्षों, महासचिव, सह-सचिव, कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को बाहर होना पड़ेगा। लोढा समिति की सिफारिशों के चलते अब नए पदाधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा लोढा सिफारिशों के आधार पर ही एचपीसीए के नए अध्यक्ष का फैसला होगा। एचपीसीए के नए अध्यक्ष को लेकर व्रिकम राठौर, अंरविद और अरूण धूमल के नाम सबसे आगे चल रहे हैं। उक्त तीनों में से ही अनुराग ठाकुर के बाद अध्यक्ष पद का जिम्मा मिल सकता है। लेकिन एचपीसीए को नया अध्यक्ष बनाने ेलिए लोढा समिति की सिफारिशों को भी ध्यान में रखना होगा। इसमें नौ साल से अधिक तक कार्यकाल पूरा करने वाले पदाधिकारियों को अध्यक्ष पद पर तैनात नहीं किया जाएगा। इसके अलावा नेता, अधिकारी और क्रिकेट न खेलने वाले को भी अध्यक्ष नहीं बनाया जा सकता है। ऐसे में एचपीसीए को नए अध्यक्ष को चुनने में बड़ी परेशानियां झेलने पड़ सकती हैं। विक्रम राठौर हिमाचल के ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने भारतीय टीम में बतौर ओपनिगं बल्लेबाज मैच खेले हैं। लेकिन मौजूदा समय में एचपीसीए में अभी तक सदस्य नहीं है। वहीं अरूण ठाकुर पिछले कई वर्षों से उपाध्यक्ष के पद पर तैनात थे, लेकिन उन्होंने पिछले दो वर्षों से उपाध्यक्ष के पद छोड़ा है। जबकि मौजूदा समय में फाईनसिंयल कॅमेटी के मैंबर के पद पर तैनात हैं। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट ऐसोसिएशन धर्मशाला की एजीएम में गवर्निगं बॉडी के पदाधिकारी सहित जिला क्रिकेट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव भाग लेंगे। एजीएम का पूरा करने के लिए 74 पदाधिकारियों का होना अनिवार्य होगा। जिसके आधार पर ही अध्यक्ष सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर चुनाव और सर्वसहमति से फैसला हो सकता है। एचपीसीए में अध्यक्ष, उपाध्यक्षों, महासचिव, संयुक्त सचिव और कोषाधिकारी का चयन करना होगा। बहरहाल अब एचपीसीए की शुक्रवार को शाम पांच बजे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाली बैठक में ही एचपीसीए की नए पदाधिकारियों की तस्वीर साफ हो पाएगी। उधर एचपीसीए के प्रेस सचिव मोहित सूद ने बताया कि बैठक में लोढा समिति की सिफारिशों को लागू किए जाने को लेकर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि सिफारिशों के आधार पर ही एचपीसीए के पदाधिकारियों को भी नियुक्त किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App