बिना सामान निकाले गिरा दिया मकान

By: Jan 22nd, 2017 12:05 am

बरठीं  – विकास खंड झंडूता के तहत ग्राम पंचायत डाहड में अवैध कब्जों को गिराए जाने की काबिले तारीफ शुरुआत की है, लेकिन कुछ गरीब लोगों के कब्जों को ही विभाग द्वारा गिराए जाने की लोगों ने निंदा की है। पंचायत के सुंदर सिंह व रिखी राम ने बताया कि डाहड पंचायत में लगभग तीन सौ लोगों ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा जमाया हुआ है, जहां पर काफी अरसे से लोगों ने भवन निर्माण कर रखे हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को राजस्व विभाग ने मात्र गांव के दो लोगों के अवैध कब्जों पर हथौड़ा चलाया है, जबकि अन्य राजनीतिक प्रभावशाली व्यक्तियों के अवैध कब्जों को जस का तस रखा गया है। सुंदर सिंह ने बताया कि वह घर पर नहीं थे, उनकी पत्नी घर में अकेली थी उसने अधिकारियों से सामान को उठाने के लिए कुछ वक्त मांगा, लेकिन विभाग ने एक नहीं सुनी और उनके भवन को गिरा दिया, जिसके कारण उनका लगभग लकड़ी, फर्नीचर व स्लेटों सहित अन्य लगभग पचास हजार रुपए का नुकसान हो गया। उन्होंने विभाग की इस कार्यप्रणाली को पक्षपात करार दिया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने पटवारी के कहने पर वहां पर मकान बैंक से ऋण लेकर बनाया था, जिसकी किस्तें भी अभी वह दे रहे हैं, ऐसे में उनके ऊपर दोगुना बोझ विभाग ने डाल दिया है। उन्होंने विभाग से मांग की है कि राजनीतिक द्वेष भावना से प्रेरित न होकर गांव में अन्य अवैध कब्जों को भी उठाया जाए अन्यथा वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App